आज शासकीय प्राथमिक शाला चांदापारा में सेवा एक नई पहल संस्था से आदरणीय श्री सतराम भईया जी, आदरणीया श्रीमती रेशु दीदी जी ,श्री विष्णु भईया जी का आगमन हुआ । इस बीच हमारे खरगहनी के सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेश भईया जी, उपसरपंच श्रीमती लक्ष्मी देशवार दीदी जी, संकुल समन्वयक श्री मणिकांत मिश्रा सर जी, मितानिन दीदी जी, smc उपाध्यक्ष दीदी जी, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।सेवा एक नई पहल के माध्यम से हमारे स्कूल को सहयोग स्वरूप LED TV , विद्यालय में दर्ज 27 बच्चों के लिए स्वेटर, स्कूल बैग, ग्रामीण जनो के लिए कंबल, स्वेटर, कपड़े, जूता चप्पल, खिलौने, चॉकलेट आदि प्राप्त हुए। विशेष रूप मैं और मेरा शाला परिवार चांदापारा की ओर से आदरणीया श्रीमती रेखा आहूजा दीदी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिसकी वजह से ये सब संभव हो पाया है । आपके इस सहयोग के लिए शाला परिवार आपका और आपके संस्था के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करती है । बच्चे बैग, स्वेटर, और चॉकलेट पाकर अत्यधिक खुश हुए, इस बीच शाला के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। पुनः आदरणीय श्री सतराम भईया जी, आदरणीया रेखा आहूजा दीदी जी, आदरणीया श्रीमती रेशु दीदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद। श्रीमती अंजूलता भास्कर सहायक शिक्षक स्कूल- चांदापारा संकुल -खुरदुर विकास खंड -कोटा