
बिलासपुर :- शा. प्रा., मा.विद्यालय केकराडीह् , संकुल केकराड़ीह, विकासखंड कोटा, जिला बिलासपुर मे एफएलएन मेला के अवसर पर बच्चो के सीखने पर आधारित अलग अलग विषय पर 9 स्टॉल लगाए गए थे जहा बच्चो ने खुद व साथियों के सहयोग से स्टॉल का संचालन करते हुए गतिविधिओ मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को खुद से सहयोगियों से सीखने का अवसर देकर उनका आकलन भी किया l मा. विद्यालय के बच्चो ने 22 अलग अलग स्वादिष्ट व्यंजनो, फल, सब्जी, किराना, जनरल का स्टॉल लगाकर हजारों रुपए एकत्र किए l प्रश्न मंच मे क्लास 1से 10 वी तक के बच्चो ने भाग लेकर और प्रश्नों के जवाब देकर खूब 🎁 तोहफ़े शिक्षको से बटोरे l सभी स्टॉल प्रभारी बच्चो को भी उपहार दिए गए l
कार्यक्रम में देश के प्रथम प्रधानमंत्री ,पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जयंती को चिल्ड्रन डे के रूप मे याद करते हुए उनके छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए l
कार्यक्रम मे संकुल प्राचार्य आदरणीया श्री मती कुर्रे मैम,समन्वयक श्री मनीराम उइके जी,ब्याख्याता श्री साहू सर,श्री मती अग्रहरी मैम, सूर्यवंशी मैम श्री चंद्रा सर hm श्री अजय डहरिया सर hm/ms, श्री रजक सर, श्री मती लालिमा मैम , श्री मती लता डहरिया मैम, श्री अजय राजपूत सर, चौशल यादव, सुनीता श्याम, एसएमसी, मेंबर, एसएचजी मेंबर, एवम् पालकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम मे प्राचार्य मैम और समन्यक जी ने चिल्ड्रन डे पर बच्चो को बधाई देते हुए अच्छे स्टॉल प्रदर्शन पर और नित आगे पढ़ने, बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दिए l कार्यक्रम का संचालन श्री एन एस नायक और आभार श्री आर एल चंद्रा जी ने किया l