बिलासपुर / चक्करभाटा :- बाबा आनंद राम दरबार के भाई साहब एकादशी वाले बलराम भैया जी का एक दिवसीय सत्संग सत्संग का आयोजन भक्त कंवर राम सिंधी धर्मशाला चक्करभाटा में आयोजित किया गया मंगतानी फैमिली के द्वारा
सत्संग की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे हुई 10:00 बजे समापन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण एंव ब्रह्मालिंन बाबा आनंद राम बाबा भगत राम साहेब जी के छायाचित्र पर पुष्प और अपढ़कर दीप प्रज्वलित करके की गई सत्संग में बलराम भैया जी के द्वारा ज्ञान रूपी वर्षा की उन्होंने कई प्रसंग सुनाए भक्त और भगवान के रिश्ते के बारे में समझाया और कलयुग में साक्षात् साक्षात् जो घटना घटी है उसका भी वर्णन किया कि भगवान भाव के भूखे होते हैं छप्पन भोग के नहीं अगर आप भाव से प्रेम से झूठे बैर भी खिला देंगे शबरी जैसे तो भगवान उसे खुशी-खुशी ग्रहण कर लेते हैं ऐसा ही एक प्रसंग सुनाया एक गाँव रामपुर में गोविंद नाम का व्यापारी रहता था

जो प्रतिदिन भगवान को ड्राई फ्रूट का भोग लगाता था समय बितता गया ओर एक समय ऐसा आया कि वह धनवान व्यापारी अब वह लखपति से हजारपती बन गया आर्थिक स्थिति उसकी कमजोर हो गई तो उसने ड्राई फ्रूट का भोग लगाना धीरे-धीरे कम कर दिया अंत में बंद कर दिया उसकी जगह मूंगफली दाना का भोग लगाना शुरू कर दिया कुछ दिन गुजरे सपने में भगवान आए और कहा गोविंद आजकल तुम मुझे ड्राई फ्रूट का भोग नहीं लगा रहे हो मूंगफली का दाना का भोग लगा रहे हो क्यों तो गोविंद ने कहा प्रभु आज कल मेरी स्थिति ठीक नहीं है इसीलिए मैं मूंगफली दाने का भोग लगा रहा हूं तो भगवान ने कहा मेरे लिए तुम्हारे पास पैसा नहीं है और अपने खर्चों के लिए तुम्हारे पास पैसा है अरे पगले मुझे तुम भाव से मूंगफली दाना क्या चावल का एक दाना भी भोग लगाओगे तो उसे भी में ग्रहण कर लूंगा पर भेदभाव करके नहीं प्रेम से,
सुबह हुई गोविंद को अपने गलती का एहसास हुआ और फिर से उसने प्रभु को ड्राई फूड का भोग लगाना शुरू किया इसका तात्पर्य यह है कि भगवान छप्पन भोग के भूखे नहीं है वह प्रेम के भूखे हैं भाव के भूखे हैं और आज भी इस स्थिति में जो भी सच्चे मन से भाव से भगवान को प्रेम करते हैं ओर भाव सच्चा होना चाहिए और अच्छा होना चाहिए, तो भगवान आपका हर भोग स्वीकार करते हैं

आखिर में कई भक्ति भरे भजन गाए गए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे, अंत मे अरदास की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आज के इस सत्संग का प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के सत्संग का आनंद लिया मंगतानी फैमिली , चावला, फैमिली के द्वारा बलराम भैया का स्वागत सत्कार किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया इस पूरे सत्संग को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष रूप से चक्करभाटा पहुंचे आज के सत्संग के कार्यक्रम को कवर किया एवं बलराम भैया जी के द्वारा आशीर्वाद दिया गया