बिलासपुर में आकाश इंस्टीट्यूट ने IOQM व ANTHE 2025 के टॉपर्स को सम्मानित किया

शैक्षणिक उत्कृष्टता की नई ऊँचाई
बिलासपुर ;- भारत में परीक्षा-तैयारी सेवाएँ प्रदान करने वाली अग्रणी संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने बिलासपुर में इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स (IOQM) 2025 और आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एक विशेष सम्मान समारोह में सम्मानित किया। यह आयोजन छात्रों के परिश्रम की सराहना करने और क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की AESL की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।समारोह में AESL के रीजनल डायरेक्टर, अजय बहादुर सिंह, ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “बिलासपुर में इन असाधारण छात्रों का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत, बल्कि हमारे समर्पित शिक्षकों तथा अभिभावकों के सहयोगात्मक प्रयासों का भी सच्चा प्रतिबिंब है।”

🌟 ANTHE 2025: मेडिकल स्ट्रीम का शानदार प्रदर्शनANTHE में बिलासपुर के छात्रों ने विभिन्न शैक्षणिक धाराओं में मज़बूत प्रदर्शन किया:सर्वोच्च रैंक: अखिल भारतीय रैंक (AIR) 28 रही, जिसे कक्षा 12 के SOM (स्कूल ऑफ मेडिकल) स्ट्रीम के एक छात्र ने हासिल किया।स्ट्रीम का दबदबा: SOM स्ट्रीम इस बार सबसे प्रभावशाली साबित हुई, जहाँ से कुल 21 टॉपर सूची में शामिल हुए।कक्षा का नेतृत्व: अधिकांश टॉपर कक्षा 12 से थे, जिनकी संख्या 17 रही।अन्य टॉप रैंक: SOE (इंजीनियरिंग) के लिए AIR 48, और SOF (फाउंडेशन) के लिए AIR 209 दर्ज की गई।🧮 IOQM 2025: गणितीय प्रतिभा का प्रमाणIOQM परिणामों में बिलासपुर केंद्र ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया:

शीर्ष स्कोर: कक्षा 10 के एक छात्र ने 36 अंकों के साथ उच्चतम स्कोर प्राप्त किया।कुल अर्हता प्राप्त छात्र: केंद्र से कुल 18 छात्रों ने IOQM परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की, जिनमें कक्षा 10 के 13 छात्र शामिल थे।योग्यता श्रेणी: इन 18 छात्रों को समान रूप से विभाजित किया गया है, जिसमें 9 छात्र ‘राष्ट्रीय प्रमाणपत्र के लिए योग्य’ और 9 छात्र ‘केवल RMO योग्य’ घोषित किए गए हैं।यह सफल सम्मान समारोह बिलासपुर के विद्यार्थियों की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता और आकाश के शिक्षण तंत्र में उनके गहरे विश्वास को दर्शाता है। ANTHE परीक्षा छात्रों को 100% तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करती है।


सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों का नाम है भूपति निखिल अभिनव अतुल्य अक्षत अथर्व रचित मिहिका प्राची अभिषेक सिंह रचित कुमार रौनक साहू तनु प्रिया अनुज चचनानी श्रेयांश सोमील साहू उजान, सूर्या साहू ,कुनाल श्रीवास्तव ,अभिनव यादव ,अपूर्व सरकार ,सौम्यदीप, अरुण कश्यप ,पल्लवी मिश्रा श्रेयांश श्रीवास