प्रगट भई सगले जुग अंतर गुरु नानक की वडि॒याई, भाई हरप्रीत सिंह

बिलासपुर:- धन धन श्री गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा साहिब आदर्श कॉलोनी बिलासपुर में श्रद्धा भक्ति के साथ साध संगत द्वारा मनाया गया कार्यक्रम 14,15 ,16 नवंबर तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में मुंबई से भाई हरप्रीत सिंह जी के द्वारा 14 एवं 15 नवंबर को रात्रि 8:30 से 10:00 बजे तक 16 नवंबर को सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक महान कीर्तन दरबार सजाया गया कीर्तन के माध्यम से साध संगत को निहाल किया अपनी अमृतवाणी में गुरबाणी व गुरु के मीठे वचनों का साध


संगत को रसपान कराया आखरी दिन दोपहर 1:30 बजे भोग साहब लगा उसके बाद 🌏विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई प्रसाद वितरण किया गया सभी आए हुए साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर बरताया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु का अटूट लंगर चखा वह गुरु घर हाजिरी लगाकर सेवा करके पुण्य प्राप्त किया एवं अपने तन के साथ साथ मन को तृप्ति किया

इस पूरे तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा साहिब आदर्श कॉलोनी के सभी सेवादारों का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा के द्वारा विशेष तौर पर पहुंचकर गुरु घर में मथा टेक कर हाजरी लगा कर कार्यक्रम को कवर किया