बिलासपुर ;- संकेत साहित्य समिति बिलासपुर इकाई द्वारा समिति के महासचिव श्री नरेंद्र कुमार शुक्ल ' अविचल' के निज निवास गीतांजलि सिटी फेज ll में जबलपुर से पधारे श्री कवि संगम त्रिपाठी जी के सम्मान में सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमृतलाल पाठक मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र मौर्य विशिष्ट अतिथि कवि संगम त्रिपाठी एवं कार्यक्रम का सफल संचालन शिशिर मौर्य के द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत संकेत साहित्य समिति के अध्यक्ष राकेश खरे ' राकेश' द्वारा किया गया त्रिपाठी जी का सम्मान साल श्रीफल से किया गया नरेंद्र कुमार शुक्ल अविचल, राकेश खरे" राकेश" अशोक कुमार शर्मा, केवल कृष्ण पाठक, अमृतलाल पाठक, कवि संगम त्रिपाठी, राजेंद्र मौर्य ने अपनी -अपनी कविताओं का पाठ किया मुख्य अतिथि राजेंद्र मौर्य द्वारा लिखित काव्य संग्रह रामायण के राम एवं चावुक पुस्तक कवि संगम त्रिपाठी जी को भेंट किया काव्य धारा ठंड की ठिठुरन में देर रात तक चली नरेन्द्र कुमार शुक्ल ' अविचल'द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर कार्यक्रम का समापन किया गया