स्वामी शिवानंद जी 20 को धौंराभांठा में0 सिद्धबाबा हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे

बिलासपुर। श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना के स्वामी श्री शिवानंद का आगमन 20 नवम्बर को धौंराभाठा बिल्हा में हो रहा है।
इस संबंध में धौंराभाठा आश्रम से मिली जानकारी के अनुसार यहां नवनिर्मित श्री सिद्ध बाबा हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा 20 नवम्बर को होने जा रही है। इस कार्यक्रम में स्वामी शिवानंद जी महाराज विशेष रूप से शामिल होंगे। वे यहां 11 बजे पहुंचेंगे। वे मंदिर प्रतिष्ठा के साथ ही गुरुपूजन एवं सत्संग कार्यक्रम में अपना आशीर्वचन भक्तजनों को देंगे। मालूम हो कि धौंराभांठ आश्रम बेलगहना से संचालित 36 आश्रम में से प्रमुख स्थान है जहां स्वामी शिवानंद जी का पदार्पण पवित्र सावन एवं अगहन मास में सत्संग कार्यक्रम में होता है।
आश्रम समिति के अशोक साहू एवं पूजन यजमान अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर आश्रम परिसर में भोज भंडारा एवं रात तक राम चरित मानस गायन कार्यक्रम चलता रहेगा ।