101 कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा हुई प्रारंभ

रायपुर :- सतगुरु महंत अनन्तपुरी गोस्वामी जी के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा सिंधी भाषा में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक कथा स्थल सिंधी धर्मशाला गली नंबर 5 तेलीबांधा रवि ग्राम रायपुर में कथा व्यास श्री बलराम भैया जी एकादशी वाले बाबा आनंद राम दरबार चक्कर भाटा के श्री मुख से अमृतवाणी में श्रीमद् भागवत कथा का साध संगत को रसपान कराएंगे जीसकी शुरुआत 23 नवंबर को सुबह 9:30 बजे तेलीबांधा से कलश यात्रा निकाल कर शुरुआत की गई कलश यात्रा में सबसे आगे डीजे के धुन पर भक्त जन झूमते हुए नाचते हुए चल रहे थे उसके पीछे पानी का छिड़काव करते हुए भक्तों के द्वारा झाड़ू निकाल कर साफ सफाई की जा रही थी और फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया जा रहा था


श्रीमद् भागवत कथा को सर पर रखकर और हाथ में भगवान श्री कृष्ण लड्डू गोपाल को गोद में उठाकर महंत सतगुरु अनन्तपुरी गोस्वामी जी जी आगे प्रस्थान कर रहे थे उनके पीछे 101 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी सुंदर रथ में पंडित कमल महाराज विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दे रहे थे कलश यात्रा के मध्य में ही पहुंचे कथा व्यास श्री बलराम भैया जी ने भी भक्तों को दर्शन दिया तेलीबांदा भ्रमण करते हुए गली नंबर पांच सिंधी धर्मशाला में पहुंची यहां पर पंडित कमल महाराज के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई गई पूजा के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया

आज के इस कलश यात्रा में श्री दुर्गा माता मंदिर मढ़ी लिली चौक रायपुर के सभी सेवादारियों का विशेष सहयोग रहा इस कलश यात्रा का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जा रहा था हजारों की संख्या में घर बैठे भक्तों ने आज की कलश यात्रा को देखा ओर आनंद लिया इस पूरी कलश यात्रा को कवर करने के लिए बिलासपुर से हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष तौर पर रायपुर पहुंचे ओर कलश यात्रा को कवर किया