हिंद दी चादर” श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर, मैं उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ।

बिलासपुर :+ गुरु जी का अतुलनीय साहस, अद्भुत त्याग और अपरिमित मानव सेवा भाव सदैव सम्पूर्ण मानवजाति के लिए मार्गदर्शक प्रकाश रहेगा। धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमें यह सिखाता है कि अन्याय के विरुद्ध खड़े होने का साहस ही सच्चे अर्थों में धर्म है।

आज, इस पावन शहीदी दिवस पर, सेंट्रल गुरुद्वारा गोडपारा महिला स्त्री सत्संग के द्वारा सदर बाजार करोना चौक में पुष्प वर्षा कर बाइक रैली का आभार व्यक्त किया आइए हम संकल्प लें कि गुरु जी के आदर्शों—सत्य, करुणा, भाईचारा और समरसता—को अपने जीवन में धारण करेंगे, ताकि समाज में प्रेम, शांति और एकता की सुगंध फैलती रहे। डिंपल उपवेजा परमजीत उपवेजा चंचल सलूजा बॉबी छाबड़ा चंचल उपवेजा बलवीर सिंह सलूजा प्रीतम सलूजा सुरजीत सलूजा महिला स्थिति सत्संग की अध्यक्ष मीना सलूजा साधसंगत उपस्थित थी

गुरु साहिब के चरणों में यही विनम्र प्रार्थना है कि वे हमें सदैव धर्म के मार्ग पर अडिग रहने की शक्ति प्रदान करें।