शिक्षा के मंदिर में क्रूरता की हद: टी-शर्ट से उल्टा लटकाकर पेड़ पर सजा, वीडियो वायरल- अभिभावक में आक्रोश

सुरजपुर/ रामानुजनगर ब्लांक के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार स्कुल जो बच्चों के भविष्य को संवारने का प्रतीक होता है, वहां क्रूरता की ऐसी अमानवीय घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। उक्त विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है ,दरअसल जिले के हंस वाहिनी विद्या मंदिर स्कूल के नारायणपुर आमापारा शाखा में एक मासूम छात्र को टी-शर्ट के सहारे पेड़ पर उल्टा लटका दिया गया। वायरल वीडियो में शिक्षिकाएं बच्चे की पीड़ा पर रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए मोबाइल रिकॉर्डिंग रोकने पर उतारू नजर आ रही हैं, जबकि क्रूरता थामने की कोई कोशिश नहीं।सूत्रों के अनुसार, यह घटना हाल ही में घटी, जब स्कूल में पढ़ने वाले एक छोटे छात्र को कथित तौर पर अनुशासन के नाम पर ऐसी सजा दी गई। वीडियो में बच्चा असहाय हालत में पेड़ से लटका दिख रहा है, जबकि आसपास के लोग बस तमाशबीन बने हुए हैं। सवाल उठ रहा है- बच्चे को ऐसी बर्बर सजा क्यों दी गई…? वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया। इस घटना ने न सिर्फ सूरजपुर बल्कि आसपास के जिलों में हड़कंप मचा दिया है, जहां अभिभावक अब अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। क्या ये क्रूरता का अंतिम अध्याय है या ऐसी घटनाओं की शुरुआत..? समय ही बताएगा, लेकिन एक बात साफ है- बच्चों के अधिकारों की रक्षा अब प्राथमिकता होनी चाहिए।