बर्थ डे ब्वॉय अल्तमस के साथ BMO अनिल बखला के ऊपर दर्ज हुआ मामला

कोरिया जिला बैकुंठपुर रामपुर तिराहा के पास स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG 16 CR 0016 पर बीते 28 नवंबर 2025 को रात्रि करीब 11:30 बजे वाहन के बोनट पर केक रखकर बर्थ डे सेलिब्रेशन करना पड़ा मंहगा।बैकुंठपुर के रामपुर निवाशी अल्तमस नामक व्यक्ति का जन्मदिन मनाया गया जन्मदिन की खुशी में आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान बीएमओ अनिल बखला भी जन्मदिन उत्सव में शामिल रहे। आम सड़क में गलत ढंग से वाहन खड़ी करने व सड़क पर अवरोध उत्पन्न करने पर बर्थ डे ब्वॉय अल्तमस व BMO अनिल बखला के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है

सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ी कर बोनट पर केक काटना आतिशबाजी करना पड़ा महंगा बर्थ डे ब्वॉय अल्तमस के साथ BMO अनिल बखला के ऊपर दर्ज हुआ मामला