परम पूज्य  ब्रह्मस्वरूप संत बाबा गेराराम साहब जी की 17 वी वर्षी महोत्सव रायपुर में बड़े ही हर्षोऊल्लास के साथ संपन्न हुई

परम पूज्य ब्रह्मस्वरूप
संत बाबा गेलाराम साहब जी
का 17 वां वरसी महोत्सव देवपुरी दरबार रायपुर में दिनांक 8,9,10 दिसंबर को अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इस अवसर पर बाहर से संत महात्माओं ने अपनी ओजस्वी वाणी से संगत को निहाल किया तथा अपनी स्नेहमयी वर्षा बरसायी
इस अवसर पर जहां ग्राउंड में सत्संग होता था वहां पर भूमिपूजन कर पक्के हाल का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया जिसकी सभी को लख लख,करोड़ करोड़ बधाईयां बाबा सांई का स्नेह प्यार और आशीर्वाद सभी पर सदैव बरसता रहे सभी खुश और खुशहाल रहें यही गोदड़ीवाले से अरदास है
इस अवसर पर मैंने अपने प्रिय मित्र भाई भरतलाल मोटवानी के साथ
ब्रह्मस्वरूप संत बाबा गेलाराम साहब जी को पखर पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
बाबल याद-त-सभई सदा आबाद
जय जय बाबा-गोदड़ीवाला राम