बिलासपुर।
सूने मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी –
- राम खिलावन धुरी, पिता जगत राम धुरी, उम्र 38 वर्ष, निवासी ब्लाक रोड वार्ड क्रमांक 01, तखतपुर, जिला बिलासपुर।
- संतोष यादव, पिता सखराम यादव, उम्र 45 वर्ष, निवासी सुभाष नगर, तखतपुर, जिला बिलासपुर।
घटना का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी आशुतोष सिंह, निवासी वार्ड क्रमांक 01 तखतपुर, ने थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे वह अपने घर में ताला लगाकर बिलासपुर गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोर ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी से एक जोड़ी सोने के टॉप्स एवं नगद 7,000 रुपये चोरी कर लिए।
रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।
जांच और गिरफ्तारी
सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही राम खिलावन धुरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी संतोष यादव के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नगद राशि में से 1,000 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने शेष रकम खर्च कर देने तथा सोने के टॉप्स नकली प्रतीत होने पर उन्हें नदी में फेंक देने की बात स्वीकार की।
पर्याप्त साक्ष्य एवं सबूत पाए जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामायण सिंह, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी एवं ओंकार सिंह की विशेष भूमिका रही।