बिलासपुर में प्रशासन की नाक के नीचे सागर ट्रेडिंग में चल रहा है नकली कॉस्मेटिक का कारोबार, लोगों के शरीर के लिये हानिकारक है, प्रशासन की चुप्पी समझ के परे है


.बिलासपुर : बाज़ार में नकली माल की खपत काफी बढ़ गई है, जिस पर प्रशासन की कोई लगाम नहीं है, ज्यादा मुनाफे के चक्कर में बाज़ार में नकली माल लगातार खपाया जा रहा है। मशहूर कॉस्मेटिक ब्रांड्स के नाम पर लोगों की सेहत और त्वचा के साथ खतरनाक खिलवाड़ करने वाले सामान बाज़ार में धड़ल्ले से बिक रहे है। कई बार छापेमारी में ‘फेयर एंड लवली’ और ‘वीट’ जैसे बड़े ब्रांड्स की हूबहू नकली क्रीम बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। ऐसे ही विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जानकारी सामने आई है कि बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित सागर ट्रेडिंग नकली कॉस्मेटिक का कारोबार लगातार जारी है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जो प्रशासन की मौन स्वीकृति पर सवाल उठाता है। नकली कॉस्मेटिक लोगों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ है। जब यहाँ प्र छापा मारा जायेगा तो बड़ी मात्रा में यहाँ से नकली ब्रांडेड कंपनियों का माल पकड़ में आयेगा, लेकिन प्रशासन मौन धारण कर बैठा है, जिस पर उसे जल्द कार्यवाही करनी चाहिये।