दुर्ग :- ब्रह्मकुमारी केंद्र आनंद सरोवर दुर्ग में मनीष लाहोरानी अध्यक्ष सिंधी
युवक समिति बिलासपुर मोहनलाल मधवानी वरिष्ठ पत्रकार खूबचंद लाहौरानी स्टाम्प बेंडर महेश्वर दत्त गौरहा दस्तावेज लेखक प्रदेश प्रवक्ता गोविंद बत्रा समाजसेवी एवं विजेन्द्र पटेल उपनेता प्रतिपक्ष नगर निगम दुर्ग विशेष रूप से ब्रह्माकुमारी केंद्र में पहुंचे बाबा की कुटिया में पहुंचकर बाबा के घर में पहुंचकर बच्चों ने बाबा से बातचीत की बाबा को अपने दिल की बात बताई और एक शांति का अनुभव किया इस अवसर पर मनीष ने हमर संगवारी से चर्चा करते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी केंद्र, बिलासपुर का हो या दुर्ग का हो यां विश्व में कहीं पर भी हो अंदर आने के बाद सब में एक बात सामान्य है कि वहां पहुंचने के बाद एक अलग ही शांति का अनुभव होता है और जब हम बाबा कि कुटिया में अंदर जाते हैं और आंखें बंद कर कर बाबा का स्मरण करते हैं प्रभु का ध्यान करते हैं तब तन और मन दोनों प्रफुल्लित हो जाते हैं एक अलौकिक शक्ति है जो अंदर आने के बाद और ध्यान 💆 लगाने के बाद ही महसूस की जा सकती है और हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें बाबा के घर में आने का अवसर बिलासपुर में तो मिलते रहता है पर दुर्ग प्रवास पर आने के बाद यहां पर भी हमें आने का अवसर मिला बहुत सुंदर बाबा का यह घर बना है जैसा कि नाम है आनंद सरोवर ,
सरोवर का मतलब होता है नदी का कुंड तालाब का कुंड एक जल का स्रोत तो जो लोग सरोवर में डुबकी लगाते हैं उसे आनंद आता है और यहां पर जो लोग आते हैं बाबा के घर में बैठकर ध्यान लगाते हैं उसे वही आनंद आता है और एक अलग अनुभव मिलता है यह नाम के अनुसार ही केंद्र बना है बाबा का घर बना है ब्रह्मकुमारी बहनों का स्नेह मिला आशीर्वाद मिला बाबा की कृपा सब पर बरसती रहे ओम शांति