तिफराओवर ब्रिज में भीषण टक्कर

बिलासपुर :- तिफरा ओवर ब्रिज में बिलासपुर से जा रही राम वर्ल्ड निवासी एक व्यक्ति की गाड़ी बहुत तेज से चला रहा था जैसा की प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया और नीचे उतरने से पहले ही गाड़ी जाकर दीवार से टकराई पलटी खाई और रायपुर से आ रही गाड़ी 36 मॉल निवासी दिनेश्वर साहू की कार से जाकर टकराई और सीधी हो गई रामा वर्ल्ड सिंधी समाज के व्यक्ति की गाड़ी है

जो चल रहा था उसकी आख के नीचे हलकी चोट लगी है बाकी भगवान की कृपा से किसी भी व्यक्ति को और चोट नहीं लगी यह घटना रात 12:30 और एक के बीच की है अभी की जब तक यह खबर लिखी जा रही थी तब तक कोई भी यहां पर जिम्मेदार व्यक्ति वह पुलिस विभाग या अन्य व्यक्ति नहीं पहुंचे थे,