बिलासपुर :+ डॉ ललित माखीजा को वर्ष 24-25 में सबसे ज़्यादा मोतियाबिंद ऑपरेशन करने पर छत्तीसगढ़ स्टेट ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा डॉ सुभाष मिश्रा गोल्ड मेडल अवार्ड दिया गया ।
छत्तीसगढ़ स्टेट ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी के वार्षिक कॉन्फ्रेंस होटल बेबीलोन कैपिटल में 19-21 दिसम्बर 2025 आयोजित किया जा रहा है

डॉ. ललित माखीजा छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने विगत दस वर्षों में राज्य में सबसे अधिक मोतियाबिंद (Cataract) ऑपरेशन कर दृष्टिहीनता के अंधकार से हजारों लोगों को प्रकाश प्रदान किया है। उनका चिकित्सकीय जीवन केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है।
नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी दक्षता, आधुनिक तकनीक की समझ और रोगियों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण ने उन्हें जन-जन का विश्वासपात्र चिकित्सक बनाया ।

चिकित्सा सेवा के साथ-साथ डॉ. ललित माखीजा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों में भी सदैव सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। वे सिंधी समाज के कार्यक्रमों, विश्व हिंदू परिषद के सेवा एवं सांस्कृतिक अभियानों तथा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी रचनात्मक गतिविधियों में निरंतर सहयोग प्रदान करते रहे हैं।
धार्मिक आयोजनों, रामकथा, भजन-संध्या, सेवा शिविर, राष्ट्रहित से जुड़े अभियानों तथा सामाजिक समरसता के प्रयासों में उनकी उपस्थिति और सहयोग समाज को दिशा देने वाला रहा है। वे मानते हैं कि चिकित्सा सेवा केवल शरीर की नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति की भी सेवा है।



डॉ. माखीजा का व्यक्तित्व कुशल चिकित्सक, संवेदनशील समाजसेवी और राष्ट्रचिंतक नागरिक का सुंदर संगम है। उनका जीवन यह संदेश देता है कि यदि ज्ञान, सेवा और संस्कार साथ चलें, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
निस्संदेह, डॉ. ललित माखीजा छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।