बिलासपुर :- बिलासपुर नगर की सबसे पुरानी मार्केट और शहर के मध्य स्थित शनिचरी बाजार व्यापारी संघ जिसके अध्यक्ष गोवर्धन दास वाधवानी जो लगभग 25 वर्षों से पद पर सेवाकार्य कर रहे थे उनके अस्वस्थ होने पर सदस्यों के द्वारा एक आम बैठक आयोजित की गई और व्यापारिक वर्ग के लिए नए अध्यक्ष के हेतु चर्चा की गई और पूर्व अध्यक्ष के स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा हुई ईश्वर से प्रार्थना की गई कि शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर व्यापारियों के बीच में आए,
व्यापारियो की बैठक में सभी ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष बृजलाल नागदेव को घोषित किया एवं उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी हंसमुख ,व्यक्तित्व के धनी, मिलनसार भाई राजकुमार हंसपाल को सौपी गई . बाकी अन्य कार्यकारणी की घोषणा यथा शीघ्र घोषित की जाएगी जैसे ही यह खबर व्यापारी वर्ग में फैली सभी ने नव नियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बधाइयां और शुभकामनाएं दी , जिसमें प्रमुख रूप से राजू जेठानी, श्रीधर वाधवानी, किशोर आडवाणी, विजय गंगवानी,
अनिल आडवाणी, राकेश पाहुजा, मदिर अली, देवा यादव, लालू यादव , गोपी गंगवानी,
एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी