बिलासपुर : भारतीय सिंधु सभा एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे होटल हेवंस पार्क मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर मला आर्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई बड़ी संख्या मे महिलाये उपस्थित रही इसमें नीलू गिडवानी व कविता मंगवानी ने संगठन गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नीतू खुशलानी और अनु आहूजा ने बखुबी निभाया किया। महिला दिवस के उपलक्ष में डॉक्टर प्रतिभा मखीजा द्वारा महिलाओं को संदेश दिया गया कि हमें खुद से प्यार करना चाहिए खुद के लिए समय निकालना चाहिए हमारी पहली प्राथमिकता हमारा शरीर होना चाहिए साथ ही वर्तमान में बढ़ रही मोनोपॉज की समस्याओं पर आधारित स्पीच दिया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली बताया गया कि बीमारी का मुख्य कारण कहीं ना कहीं हमारा वजन होता है इसलिए हमें इन बातों का ध्यान देना चाहिए।
1) हमें खुद को एक घंटा समय देना चाहिए जिसमें फिजिकल एक्सरसाइज करें वो करें योगा करें कोई स्पोर्ट्स खेलें।
2) खानपान का अपना विशेष ध्यान देना चाहिए बाहर की चीजें,ज्यादा तली चीजे ना खाऐ।
3) अपने हाइट के अकॉर्डिंग अपना वेट रखें।
4) 40 के बाद कैल्शियम की नीड ज्यादा होती है नियमित रूप से ले कैल्शियम प्रोडक्ट ज्यादा खाए पनीर ,दूध ,दही।
5) समय समय पर अपना चेकअप कराते रहें ज्यादा तकलीफ होने पर हम डॉक्टर के पास जाते हैं जबकि परेशानी शुरू में हल हो जाए तो बड़ी समस्या नहीं बनती ।
छ.ग प्रसिद्ध डॉ प्रतिभा माखीज़ा ने कहा महिलाये खुद का ध्यान नहीं देती है परिवार का ध्यान देती है हमें आज संकल्प करना चाहिए की हम खुद का ध्यान दे हम स्वस्थ रहेंगे तो परिवार सवस्थ रहेगा……
विभिन्न क्षेत्रो मे उपलब्धि हासिल की गई महिलाओ का सम्मान किया गया
चिकित्सा क्षेत्र -डॉक्टर प्रतिभा माखीजा
स्वालंबन हेतु आरती छतवानी को सम्मानित किया गया जिन्होंने जीवन की विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। जीवन को एक नई दिशा दी और खाना बनाकर न केवल परिवार बल्कि समाज और का भी सेवा कम सेवा कर रही है। खुद आर्थिक रूप से मजबूत होकर औरों को भी रोजगार दे रही हैं।
जिसमे सेवा हेतु — रेखा आहूजा,
सहित्यकार– भावना लाल,
कविता मोटवानी
मुस्कान बच्चानी
ट्विंकल आडवाणी
किरण तोलानी, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया
राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भवनानी ने सभी को बधाइयां दि,संदेश दिया कि महिला ही महिलाओं को आगे बढ़ा सकती है हमेशा एक दूसरे को साथ देख कर हमें आगे बढ़ना है और समाज को एक नई दिशा देनी है । कई मनोरंजक गेम का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सेन्ट्रल पंचायत की अध्यक्ष राजकुमारी मेहनी ने कार्यक्रम की सराहना की व सभी को बधाइयां दी भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गरिमा शाहनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में सभी वार्ड पंचयात के पदाधिकारी विमला हिरवानी, रेशमा नेहलानी, कविता मोटावानी, प्राची भक्तानी,सुलोचना चावला, कंचन मलघानी. पूनम बजाज, भारती सचदेव, कृति लालवानी,रेशमा मोटवानी, कमला रंगवानी,प्राची भगतानी,कविता चिमनानी, रतना गरूवानी, रूपलl चंदवानी,आशा जैसवानी, मोनिका सिदारा, नीलम लालवानी,दीपा टहलानी,लता जैसवानी, नीतु लधानी, भारती पमनानी, विमला उभयानी्,सुनीता भगतानी, ज्योति गुरु बानी,पिंकी आहूजा, ममता केवलरमानी,पुष्पा मोटवानी,ज्योति पंजाबी आदि उपस्थित रही।
