संत माता अद्दी अम्मा जी की वर्षी 19 मार्च को धन गुरु नानक दरबार में मनाई जाएगी।

बिलासपुर : धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहीरिया सिंह साहेब जी जराह भाटा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में संत माता अददि अम्मा जी की मीठी याद में हर माह 19 मार्च को वर्षी उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है इसी अवसर पर एक दिवसीय महान कीर्तन दरबार सजाया जाएगा रात्रि 8:00 बजे से 9, बजे तक इस अवसर पर भाई कुंदन डोडवानी के द्वारा शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। साध संगत द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया जाएगा पाठ समापन के बाद 13 मिनट तक गुरु का नाम सिमरन किया जाएगा अरदास की जाएगी प्रसाद वितरण किया जाएगा वह गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा गुरु की प्यारी साध संगत से विनती है कि इस पावन अवसर पर समय में पहुंचकर गुरु घर हाजिरी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाएं और गुरु की अपार खुशियां प्राप्त करें। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नरवानी जी सोनू लालचंदानी धर्मवीर टहिलयानी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी प्रकाश जाग्यासी नानक पंजवानी विजय दुसेजा भाई साहब देवराज धामेचा राजू धामेचा नरेश मेहर चंदानी भोजराज नरवानी मेघराज नारा विकास बजाज अनीता नारवानी पलक हरजपाल कंचन रोहरा राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भगवानी राखी इदनानी स्मिती जेसवानी पलक मखीजा अमृता कशिश जेसवानी, वर्षा सुखीजा, सुमन गुरुवाणी, गीता जगदीश, जगियासी वह सभी सेवादार कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।