मधुबन रोड तोरवा ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला का उद्घाटन कार्यक्रम

बिलासपुर —:::प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव गुलजार भवन तोरवा के उद्घाटन पश्चात मधुबन रोड तोरवा में नए गीता पाठशाला का उद्घाटन हुआ जिसमें मधुबन रोड के पार्षद श्री मौर्य जी भी उपस्थित रहे तथा शिव गुलजार भवन तोरवा की मुख्य संस्थापिका आदरणीय राखी दीदी जी एवं पूर्णिमा दीदी जी भी उपस्थित रही सिंधी समाज की अध्यक्षा आदरणीय विनीता भावनानी जी भी उपस्थित रही तथा आदरणीय राखी दीदी जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था के उद्देश्य को प्रकट करते हुए सभी को बताया कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व को एक दुख में दुनिया स्वर्णिम दुनिया बनाना है इसके लिए स्वयं के भीतर छिपी हुई बुराइयों को समाप्त करना है इसलिए आज हमारी संस्था का विस्तार ना केवल शहरों में विदेशों में बल्कि गांव गांव में भी है इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए आज ब्रह्माकुमारी संस्था की गीता पाठशाला का उद्घाटन किया जा रहा है ताकि सभी यहां राजयोग करके अपने बुराइयों को खत्म कर सकें और स्वयं में अष्ट शक्तियों को धारण कर सके राजयोग ही केवल एक मात्र साधन है जिसके जरिए हम स्वयं को परिवर्तन कर सकते हैं आज लोग अपनी ही बुराइयों के कारण बहुत ज्यादा दुखी हैं जैसे नशा करना लड़ाई झगड़ा करना क्रोध करना आदि और यह सब बुराइयां ना केवल स्वयं को बल्कि इन बुराइयों के कारण हमारे साथ साथ हमारे संग रहने वाले अन्य लोग भी बहुत प्रभावित होते हैं इसलिए अपने भीतर अच्छाई को धारण करने के लिए सुखी शांति जीवन बनाने के लिए हमें राजयोग करना अति आवश्यक है इसी उद्देश्य से आज मधुबन रोड में गीता पाठशाला का शुभारंभ हो रहा है एवं आज से निरंतर यहां राजयोग कराया जाएगा ताकि यहां आस-पास वाले लोग आकर अपने जीवन की बुराइयों को समाप्त कर सके एवं अपने जीवन में तथा अपने आसपास अपने अंग संग रहने वाले सभी लोगों को सुखमय जीवन प्रदान कर सकें इसके साथ ही साथ आदरणीय विनीता भावनानी जी ने भी दीदी जी की बातों को प्रोत्साहन दिया तथा अंत में आदरणीय पूर्णिमा दीदी जी ने उपस्थित सभी लोगों को राजयोग कराया इस प्रकार उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी अंजू दीदी शिवि दीदी नीति दीदी एवं दिव्या दीदी तथा बलराम भाई राकेश भाई रवि भाई सुशील भाई एवं मधुबन रोड के निवासी उर्मिला माताजी विमला माताजी लता माताजी शकुंतला माताजी सुषमा माताजी शोभा बहन संतोषी बहन एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहेविजय दुसेजा की रिपोर्ट