निजात अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही 57 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

नाम आरोपी:-

(1)केदार लोनिया पिता स्व. राम सनेही लोनिया, उम्र 28 वर्ष, साकिन ग्राम घुटकू, स्टेशनपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

(2)राकेश मोची उर्फ गोलू पिता फुल सिंह मोची उम्र 30 वर्ष साकिन तुर्काडीह पुल के पास कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर(छ.ग.)

(3)अकबर खान पिता स्व. लतीफ खान उम्र 45 वर्ष साकिन चांटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर(छ.ग.)

(4)ईशु मोची पिता स्व फुल सिंह मोची उम्र 19 वर्ष साकिन तुर्काडीह पुल के पास कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर(छ.ग.)

बिलासपुर //कोनी थाना –:;:: जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेश का लगातार पालन किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप थाना कोनी क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई थी दिनांक 08 एवं 09 अप्रैल 2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर दलबल के साथ दबिश देकर आरोपी केदार लोनिया, निवासी-घुटकू के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी राकेश मोची उर्फ गोलू, निवासी-तुर्काडीह के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी अकबर खान, निवासी-चांटीडीह के कब्जे से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी ईशु मोची, निवासी-तुर्काडीह के कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब, जुमला 57 लीटर कच्ची महुआ शराब पृथक-पृथक जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध पृथक-पृथक आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

विशेष योगदान:-उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सउनि भरत लाल राठौर, प्र.आर.अरविन्द सिंह, अजय चौरसिया, रामअवतार सिंह, आर.दुर्गेश यादव, मनीष जायसवाल, रामायण राजपुत, आशीष राठौर, महादेव कुजुर, राकेश कुमार साहू, आशीष शर्मा, चन्द्रशेखर सिंह, प्रकाश तिवारी।