10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में सिंधू दर्शन चैनल समिति द्वारा सिंधी स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बिलासपुर : 10 अप्रैल सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में सिंधू दर्शन चैनल समिति द्वारा सिंधी स्नेह मिलन कार्यक्रम ब्रह्मकुमारीज के हेड क्वार्टर माउंट आबू में मनमोहिनी वन परिसर में किया गया जिसमे कई महान हस्तियों ने शिरकत की मुख्य रूप से मुरली इदनानी, राजू मनवानी, हीरू थारवानी अजीत मन्याल, हिना शहदादपुरी, विनीता भावनानी, गुल माखिजानी, राजेश आसवानी, डी डी आहूजा,मनोहर पमनानी, विनोद मूलचंदानी, जैसी अनेकों शख्सियतो ने भाग लिया पूरे भारत से लगभग 300 लोगो ने भाग लिया. आदरणीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी डॉक्टर जयंती दीदी , शीलू दीदी आदरणीय करुणा भाई चंद्रकला दीदी , रुक्मणि दीदी, बिंदु दीदी, चंदा दीदी, राखी दीदी, शालू दीदी, डॉली दीदी, कविता दीदी, मनीषा दीदी जी उपस्थिति में स्नेह मिलन के साथ साथ 3 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आदरणीय राजयोगिनी शीलू दीदी जी ने कहा कि बड़े ही भाग्य की बात है कि सिंधी स्नेह मिलन समारोह में आप सभी ब्रह्माकुमारीस के प्रांगण में पधारे है हम सभी कृत कृत है परमात्मा ने सिंधी तन का आधार लिया है.. दादा लेखराज (ब्रह्मा बाबा) जिनके तन का आधार लेकर एक बड़ा वट वृक्ष खड़ा किया है जो न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में फैला हुआ है.. परमात्मा का यहां बुलाने का एक मकसद है कि हम सभी अपनी जिम्मेदारी को समझें सिंधी भाषा साहित्य संस्कृति और भाषा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ कर उस पर कार्य करें उसे बढ़ाने में अपना योगदान दें। आदरणीय करुणा भाई जी ने ब्रह्मा बाबा का परिचय देते हुए सिंधी होने का महत्व समझाया एवं समय को समझ कर राजयोग को अपने जीवन में शामिल कर गृहस्थ को खुशहाल बनाए .. आदरणीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी ने आशीर्वचन एवम शुभ आशीष देते हुएभावनांए व्यक्त की। रायपुर बिलासपुर कोरबा भाटापारा राजनाथ गाव छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों से कई लोगो ने लगभग 65 लोगो ने भाग लिया।