हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर में चुनाव की सरगर्मियां तेज।

बिलासपुर : कुछ वर्ष पूर्व तक पंचायतो में मुखी साहब ( अध्यक्ष) का चयन सर्वसम्मति से निर्विरोध किया जाता था। परंतु धीरे-धीरे समय के साथ परिवर्तन होने के कारण अब वर्तमान में आपसी प्रतिस्पर्धा एवं प्रतिष्ठा व वर्चस्व को देखते हुए नगर की कुछ पंचायतों में चुनाव (मतदान) की स्थिति निर्मित होने लगी है । परन्तु समाज में कुछ पंचायतों में अभी भी सर्वसम्मति से अपने पंचायत के मुखिया (अध्यक्ष) का चयन निर्विरोध करती है। हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर में नये मुखिया (अध्यक्ष) के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है जिससे हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर में समाज के चुनाव की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं.इसमें कुछ उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतर कर समाज सेवा की इच्छा जाहिर की है । इस चुनावी रेस में नगर के कुशल, योग्य,मिलनसार एवं समाज के होनहार लोकप्रिय पत्रकार और फोटोग्राफर श्री विजय दूसेजा चुनावी रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।.पंचायत चुनाव की संभवत: 23 अप्रैल को चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी।
अब देखना है कि इस चुनावी युद्ध में जीत धनबल की होती है या मेहनत और ईमानदारी की?