महिला विंग के द्वारा जारी किया गया विजय का घोषणा पत्र

बिलासपुर –:::—हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर का 23 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार विजय दुसेजा के द्वारा आज उनके निवास स्थान में पंचायत के महिला विंग के सदस्यों ने जारी किया.घोषणा पत्र में बताया गया है कि विगत 45 वर्षों से पंचायत में कभी चुनाव नहीं हुए है यह पहली बार है जब चुनाव होने जा रहा है और एक नया इतिहास भी बनने जा रहा है पूरे बिलासपुर शहर में कभी भी कहीं भी समाज के पंचायती चुनाव में किसी भी उम्मीदवार ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया है, पहली बार है जब समाज के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजय दुसेजा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है.गरीब से लेकर मध्यमवर्ग तक सभी का ख्याल रखा गया है और अपनी योजनाओं को घोषणा में शामिल किया गया है महिलाएं अत्यंत ही खुश हैं आज तक उनके बारे में किसी ने नहीं सोचा था पर इस घोषणापत्र में उनके लिए भी बहुत कुछ सोचा गया है और रखा गया है जैसे महिलाओं को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनो लिए ₹50000 दिए जाएंगे दिए जाएंगे पंचायत के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने की घोषणा की गई है, 65 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा, प्रत्येक गरीब परिवार को प्रति मांह मुफ्त राशन दिया जाएगा, गरीब व जरूरत मंद बेटी की शादी में पंचायत भवन नि:शुल्क दिया जाएगा, पंचायत के अंतर्गत बच्चों का प्रति वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, आदि अनेक घोषणाएं हैं जो आज तक किसी ने न की है न ही इस विषय में किसी ने विचार किया है . विजय ने कहा वह जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता है सेवा कार्य में हमेशा लगा रहता है मैं यहां सेवा के लिए आ रहा हूं मुझे समाज की सेवा करनी है ,इन जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी है, सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं ,हार – जीत अपनी जगह है पर चुनाव लड़ना ही मेरा कोई मकसद नहीं है मेरा उद्देश्य अपने समाज के जरूरतमंद लोगों का भला करना है व एक विजन है जो लेकर आगे बढ़ रहा हूं मुझे विश्वास है पंचायत के सभी भाईयों का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा.