इंदौर से रीवा के लिए मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, सांसद शंकर लालवानी ने की थी मांग।

इंदौर (म.प्र.) : 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा में इंदौर-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। इंदौर के लिए ये बड़ी सौगात सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से मिली है। सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर इंदौर रीवा के बीच में वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की थी जिसे आज मंजूरी मिल गई है।

सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया और कहा कि इंदौर-रीवा के बीच इस महत्वपूर्ण ट्रेन से यात्रियों को सुविधा होगी। साथ ही दोनों शहरों के बीच काफी ज्यादा ट्रैफिक है जिससे अन्य ट्रेनों पर भी दबाव कम होगा।