विजय थावानी/सतना (म.प्र.) : राष्ट्रीय सामाजिक संस्था जिए सिंध सेवा संगम महिला शाखा सतना की जिला अध्यक्ष जूही श्रृंगी एवं युवा शाखा की जिला अध्यक्ष सिमरन होतचंदानी जी ने बताया कि इस तपस भरी गर्मी में है पक्षियों को पानी न मिलने से वह परेशान रहते हैं महिला शाखा एवं युवा शाखा द्वारा घर घर मिट्टी के सकोरे बांटे गए ताकि महिलाएं अपने घर की छत पर उसमें पानी रख सकें और पक्षियों को इस तपस की गर्मी में पानी मिल सके, 9 अप्रैल को शाम 5 बजे सिंधी कैंप स्थित पत्रिका कार्यालय से मीरानी कॉलोनी होते हुए पक्षियों को पानी रखने के लिए निशुल्क सकोरे बांटे गए।
घर-घर जाकर संस्था की महिलाओं ने उन्हें सकोरे दिए और उन से विनती की कि अपने घर की छत पर इस सकोरे में प्रतिदिन पानी भरकर रखें ताकि पक्षियों को पानी मिल सके इस अवसर पर युवा शाखा की अध्यक्ष सिमरन होचंदानी जी ने कहा कि पक्षियों की सेवा से सच्ची आत्मिक शांति मिलती है। सकोरे बांटने की सेवा में मुख्य रूप से संस्था के फाउंडर मनोहर सुगानी, युवा शाखा की प्रदेश सचिव पायल केसवानी, महिला शाखा की अध्यक्ष जूही श्रृंगी की युवा शाखा की अध्यक्ष सिमरन होतचंदानी,रजनी डिसूजा,मोना गंगवानी एवम मुख्य शाखा के प्रदेश सचिव संजय आहूजा एवम जिला अध्यक्ष रंजित सेनानी उपस्थित रहे।