विजय थावानी/सतना (म.प्र.) : ब्यापारियों की शीर्ष संस्था विंध्य चेम्बर आफ कांमर्स इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश सुखेजा के अध्यक्षता में आज चेम्बर परिसर में आवश्यक बैठक संपंन हुई, बैठक में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चाओं के पश्चात तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। विंध्य चेम्बर की बैठक में अध्यक्ष सतीश सुखेजा जी ने बताया कि शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी होगे, वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा होगे, चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने आगे बताया कि शपथ ग्रहण रीवा रोड़ स्थित ओम रिसार्ट में 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है । विंध्य चेम्बर के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।