प्रादेशिक सिंधी पंचायत सम्मेलन से एकता के सूत्र मजबूत हुए –मनूमल मोटलानी

बिलासपुर : राजनांदगांव, प्रदेश सिंधी पंचायत का सम्मेलन विगत दिवस को दल्ली राजहरा में संपन्न हुआ। पूज्य पंचायत दल्लीराजहरा के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी द्वारा आयोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 40 पंचायतों के लगभग 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कालानी नगर के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी, आवतराम तेजवानी ने बताया की समेलन में सिंधी भाषा साहित्य एवं प्राचीन सभ्यता के संवर्धन पर चर्चा हुई, समाज के वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रमों में समयबद्ध कार्यक्रम एवम सूचना की भी बात की गई,साथ ही समाज में लड़के लड़कियों की देर से हो रही शादी एवं टूटते हुए संबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन में रायपुर के सीए चेतन थारवानी ने पूज्य सिंधी पंचायत राजनांदगांव को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया। पूज्य पंचायत के अध्यक्ष मनुमल मोटलानी ने कहा कि प्रादेशिक सिंधी अधिवेशन के कारण पूरे प्रदेश की पंचायतों में आपसी एकता के सूत्र मजबूत हुए हैं, जिसके कारण आने वाले समय में समाज को प्रत्येक क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। उक्त सम्मेलन में राजनांदगांव की ओर से पूर्व अध्यक्ष गुरमुखदास वाधवा ब्रह्मानंद बजाज एवं अर्जुन गंगवानी, भीमन धनवानी, अधिवक्ता रवि बोधानी भी शामिल हुए।