बिलासपुर : जाने-माने प्रसिद्ध कवि व्यंग्यकार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी मिलनसार भाई भरत चंदानी का आकाशवाणी बिलासपुर में मंगलवार 25 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से वार्ता के अंतर्गत वयंगय प्रसारण किया जाएगा और भरत चंदानी की रचना का प्रसारण भी होगा कई उभरते हुए कवियों ने भी खुशी व्यक्त की है और कहा है कि भाई भरत चंदानी वरिष्ठ प्रसिद्ध व्यंग्यकार हैं वह लोगों की नब्ज अच्छी तरह समझते हैं कि उनको क्या पसंद है क्या नहीं है और समाज में अपनी कविता के माध्यम से व्यंग्य के माध्यम से समाज में घट रही घटनाओं वह बातों को अच्छी तरह कविता के माध्यम से पेश करते हैं उनके बोलने के लिखने की बात अलग ही है जिससे लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं लोगों का इंतजार है कल शाम का कि 5:00 बजे आकाशवाणी में अब फिर से एक बार भरत चंदानी की रचना व व्यंजन सुनने को मिलेंगे।