नि:शुल्क नेत्र जांच- सुगर- बीपी जांच व निदान शिविर सम्पन्न, शिविर में 153मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

राकेश डेंगवानी/रायपुर : 23/04/ 2023 रविवार को प्रातः 10-30 से 4-30 बजे तक चले जबरदस्त सफल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर स्थल: “भाटागांव व्यापारी संघ कार्यालय: श्री ट्रेडर्स,जल गृह मार्ग भाटागांव” में नि:शुल्क आंखों की जांच,सुगर व बीपी की जांच व निदान शिविर का आयोजन किया गया।।‌ संघ के अध्यक्ष दिनेश अठवानी ने बताया कि रविवार दिनांक 23/04/ 2023 को प्रातः 10-30से संध्या 4:30बजे तक चले नेत्र-सुगर-बीपी की जांच हेतु अंचल के ख्यातिलब्ध व लोकप्रिय नेत्र रोग विशेषज्ञ डा‌. विकास मिश्रा MBBS,MS, – सुगर व बीपी जांच हेतु जनरल प्रेक्टिशनर डा. महेश गुप्ता व डा. अरूण अवधिया, सहयोगी रूप में लक्ष्मी मेडिकल से डी फार्मा थनेश्वरी देवांगन, फरिश्ता साहू, दीपेश राजवंशी उपलब्ध रहे।। जिसमें “रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी भी विशेष रूप से उपस्थिति विशेष रूप से रही”,जिनकी नेत्र जांच डा. विकास मिश्रा ने की।

93 मरीजों ने नेत्र जांच,बीपी व सुगर जांच मिलाकर कुल 153मरीजों ने डाक्टरों की सेवा का लाभ लिया।। विशेषकर नेत्र विशेषज्ञ डा. विकास मिश्रा जी के मरीज सर्वाधिक रहे।। मोतियाबिंद के मरीज सर्वाधिक 13, टोसिस के 2 गम्भीर मरीज संतोषी साहू, श्रीमति मृणाली सहाय व दृष्टि दोष के48 व साधारण जांच के 30 मरीजों ने मार्गदर्शन लिया।। उपरोक्त शिविर के आयोजन का उद्देश्य आपको शहर के सर्वश्रेष्ठ डा. की सेवाएं उपलब्ध करवाना था।।एक छत के नीचे बहुउपयोगी जांच शिविर सामाजिक पहलू से भी लाभदायक रहा, हमारा उद्देश्य केवल मानव मात्र की सेवा है।। पंजीयन प्रातः 10बजे से शुरू किया गया।। “पहले आओ- पहले पाओ” की सुविधा इस शिविर की विशेषता रही।। मरीजों की बहुमूल्य उपस्थिति ने ही शिविर को सफल बना‌या।।आज के शिविर में संघ के सदस्य प्रमुख रूप से तुषार अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, टिकू साहू,नितिन देवांगन, गौतम सोनकर, रूपेन्द्र पुष्पकार,लक्ष्मी साहू,राजू ठाकुर,अश्वनी अग्रवाल, सुखराम बदलानी, सुजीत अग्रवाल,महेन्द्र दुबे,पलक दुर्गेश शिंदे, दिनेश दुबे, महेन्द्र साहू आदि रहे।‌।