वायु सेना के पायलटों का जांबाज कारनामा, अंधेरे में ही उतार दिया एयरक्राफ्ट।

विजय थावानी : गृह युद्ध झेल रहे अफ्रीकी देश सूडान से भारतीयों को ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत रेस्क्यू किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना अब तक 1360 नागरिकों को देश वापस ला चुकी है. इस बीच भारतीय वायुसेना ने सूडान में हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। भारतीय वायुसेना ने सूडान के सैय्यदना आर्मी एयरपोर्ट के रनवे पर बिना लाइट के हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उतारा। वायुसेना की टीम ने इस दौरान एक गर्भवती महिला सहित 121 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया है। सैय्यदना सूडान की राजधानी खार्तूम से 22 किलोमीटर दूर उत्तर में एक आर्मी एयरपोर्ट है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस रनवे पर कोई नेविगेशन के लिए कोई मदद नहीं थी। कोई लाइट नहीं थी. फ्यूल का कोई इंतजाम भी नहीं था. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वायुसेना के पायलटों ने नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल कियाl