कपल्स को कैफे में “99 रुपए में किसिंग केबिन” का ऑफर, पुलिस में दर्ज हो गया अश्लीलता फ़ैलाने का केस।

इंदौर/म.प्र.: एक विज्ञापन में दिखाया जा रहा था कि केबिन में आप किस भी कर सकते हैं। वीडियो सामने आने के बाद इंदौर के लोगों ने आपत्ति दर्ज जताई। इसके बाद छत्रीपुरा पुलिस ने बीबीसी कैफे के संचालक दीपेश जैन निवासी जंगमपुरा के खिलाफ अश्लीलता फ़ैलाने का केस दर्ज किया है। आरोपी का बियाबानी पर बीबीसी कैफे है। उसने इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो पोस्ट किया था। जो लगातार वायरल हो रहा है।

इस विडियो में प्रेमी युगल को अश्लील हरकत करने के लिए 99 रुपए प्रति घंटे की दर पर प्राइवेट कपल सिटिंग केबिन उपलब्ध करवाने की बात लिखी गई थी। इस बात से नाराज लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्यवाही की है। छत्रीपुरा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ब्लू बोटल कैफे (BBC) कैफे संचालित किया जा रहा था। जहां प्रेमी युगल को अश्लील हरकत करने के लिए 99 रुपए प्रति घंटे की दर पर प्राइवेट कपल सिटिंग केबिन की व्यवस्था की गई थी।

इसका एक अश्लील विज्ञापन कैफे संचालक दीपेश जैन ने इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया था। इस बात से नाराज लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने दीपेश के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की धारा 292 क के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

खबर के मुताबिक मल्हारगंज थाना क्षेत्र के राजमोहल्ला से अंतिम चौराहा के बीच भी कई कैफे संचालित हो रहे हैं, जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। यह कैफे भी पुलिस के लिए जांच का विषय है। वहीं, पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि ब्लू बोटल कैफे के संचालक ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन प्रकाशित किया था। प्रेमी जोड़ों को अश्लील कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस उसे पकड़ने गई लेकिन वह फरार हो गया। अभी वह गिरफ्त से बाहर है उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।