बिलासपुर : पहले दिन 115 बच्चों की उपस्थिती, बच्चों में उत्साह भी दिखा जिसमे बच्चों को कुकिंग दिशा कलवानी केलिग्राफी जिया गागवानी , बेस्ट ऑफ़ वेस्ट रौनक भगवानी , ऐरोबिक डान्स शेरीन भगवानी और सिंधी भाषा का ज्ञान कंचन जेसवानी द्वारा दिया गया जिसमे अध्यक्ष सोनी बहरानी ने बताया कि तीनों दिन बच्चों को ज्यादा से ज्यादा फन के साथ सिखाने की कोशिश की जाएगी जिससे बच्चें छुट्टियों को एंजॉय कर सके इसमें महिला विंग की सदस्य मधु गागवानी रश्मी हाशानी पूनम बजाज , सरिता रोहरा कविता मोटवानी रेखा लालचंदानी, दीपा तहल्याणी, सरिता पंजवानी, काजल भगवानी , सुनीता भोजवानी, कविता मोटवानी, तारा मदवानी, सपना जाधवानी,रेखा साजवानी श्वेता आसवानी ज्योति वाधवानी अंजू बजाज आदि उपस्थित रही।