भाटापारा : सिन्धी समाज भाटापारा द्वारा सिन्धी समाज की महिलाओं के लिए आयोजित आज सीटी प्लेक्स सिनेमा में दो शो द केरल स्टोरी … मूवी दिखाईं गयी जिसमें साई झूलेलाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात मूवी का प्रदर्शन शुरू करवाया गया….दोनों शो में हाऊसफुल के अलावा एक्स्ट्रा सीट्स लगानी पड़ गयी …महिलाओं एवं युवतियों द्वारा मूवी देखकर भविष्य में सतर्क और सावधान रहने का संकल्प लिया। मूवी दिखाने का उदेश्य सफल रहा..। प्रोग्राम को सफल बनाने हेतु पूज्य सेंट्रल सिन्धी पंचायत, सिन्धी महिला मंडल, दाल मिल एसोसिएशन, पोहा मिल एसोसिएशन, भाटापारा का भरपूर सहयोग रहा..।