बिलासपुर : पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के कोर कमेटी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक पंचायत अध्यक्ष सुरेश सिदारा जी के अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय गार्डन के पास स्थित सुरेश सिदारा के निवास स्थान पर संपन्न हुई।
पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि…….
बैठक के प्रारंभ में पंचायत के सभी सदस्यों के द्वारा इष्ट देव साईं झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेश सिदारा के द्वारा निम्नलिखित बिंदु सुझाये गये :
1, शासन से जमीन प्राप्त करने संबंधी विषय पर चर्चा
2, श्री झूलेलाल सांई की मूर्ति स्थापना के संबंध मे चर्चा
3, सदस्यता शुल्क वसूली के संबंध में जानकारी साझा कर सभी सदस्यों को जानकारी देने बाबत चर्चा
4, स्वस्थ शिविर आयोजित करने आदि विषयों पर चर्चा
कर सदस्यों से अपने विचार आमंत्रित किए गए।
कमेटी सदस्यों के द्वारा उपरोक्त विषयों पर गंभीरता से चर्चा कर सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए आपसी सहमति बनी।
श्री झूलेलाल सांई की मूर्ति स्थापना के संबंध में चर्चा की गई जिस पर घनश्याम दास गिदवानी ने सुझाव दिया कि पंचायत क्षेत्र में तीन – चार स्थान चिन्हित किए जाएं एवं उसपर आगामी बैठक में विचार विमर्श किया जाए। बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाने के संबंध में नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों से मिलकर एवं उनसे समय लेकर शीघ्र स्वास्थ्य शिविर की तारीख तय करने पर भी आपसी सहमति बनी। इसके साथ ही अनेक महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से पंचायत अध्यक्ष – सुरेश सिदारा, संरक्षक गण – नानकराम माखीजा, गोवर्धन दास नागदेव, अर्जुनदास सेतपाल, घनश्याम दास गिदवानी एवं उमेश भावनानी सभापति – विनोद मेंघानी, मुरली तोलानी, नानकराम खटूजा, प्रीतमदास नागदेव , जवाहर सचदेव, नरेंद्र नागदेव, अनिल राघवानी, लक्ष्मण दास तोलानी , मुरली मलघानी, फेरु आडवानी, चंद्र कुमार निहलानी, दिलीप नागदेव, राकेश चौधरी, राहुल छुगानी, राजकुमार टिलवानी, दानी जग्गा ,महेंद्र विधानी, कमल साबवानी, प्रहलाद गिदवानी, प्रीतम आडवानी, आदि कार्यकारिणी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे !