27 मई से पूज्य दरबार साहिब का भूमि पूजन संतो के सानिध्य में होगा। वर्सी महोत्सव की तैयारियां आरंभ।

सतना (म.प्र.) : पूज्य सतगुरु श्री 1008 महंत बाबा दयालदास साहिब जी का 41वां वर्सी महोत्सव एवं परम पूज्य सतगुरु श्री 1008 महंत बाबा मेहर शाह साहिब जी का यादगार दिवस आगामी दिनांक 27 मई से 29 मई तक धूमधाम से मनाया जाएगा, गद्दी नशीन बाबा पुरुषोत्तम दास जीके मार्गदर्शन में संतो के सानिध्य में दरबार के नवीनीकरण का भूमि पूजन 28 मई को होगा।
दरबार के प्रमुख प्रवक्ता राजकुमार बजाज ने बताया कि परम पूज्य बाबा दयालदास साहिब जी का वर्सी उत्सव एवं परम पूज्य बाबा मेहरशाह साहिब जी का यादगार दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए आज दरबार में बाबा पुरुषोत्तम दास जी की अध्यक्षता में सेंट्रल सिंधी पंचायत, पूज्य पंचायत के साथ समाज के गणमान्य नागरिकों की आम बैठक (मेड़ों) संपन्न हुआ आम बैठक में आगामी 27 मई से तीन दिवसीय होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई और सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सेवादारियों को सौंपी गई। बैठक में बाबा पुरुषोत्तम दास जी ने बताया कि सतना नगर में पहली बार विशेष रूप से भगवान झूलेलाल सांई जी की पूर्ण कथा का आयोजन परम श्रद्धेय संत श्री लालदास जी चकरभाटा- छत्तीसगढ़ के श्रीमुख से होगी। दरबार के प्रमुख प्रवक्ता राजकुमार बाजाज ने आगे बताया कि सतना सहित भारत के अनेक शहरों से संत महापुरुष, विद्वानजनों का आगमन एवं कई अन्य महात्मा पधारेंगे जो समय-समय पर सत्संग कीर्तन का अमृत रस धर्म प्रेमियों को पिलाएंगे।