दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ चित्तपावन कोकणस्थ मराठी समाज के भिलाई दुर्ग इकाई की बैठक रविवार को गजानन महाराज मंदिर हुडको में संपन्न हुई। बैठक में श्रीमती रोहिणी पाटणकर जी ने सर्वप्रथम इस सभा का उद्देश्य एवं इसको प्रचार प्रसार करने हेतु मार्गदर्शन दिया। परशुराम जी के चित्र पर मार्ल्यापण करने के पश्चात रायपुर इकाई से पधारी श्रीमती शुभांगी आपटे डॉ.दीपक बेड़ेकर, श्रीमती मंजूषा बेड़ेकर, आचार्य जयंत वझे, दीपक खरे जी ने अपने विचार रखें। दुर्ग भिलाई के श्री मिलिंद गद्रे, हर्षवर्धन वझे, ने भी संगठन को मजबूत करने के लिये अपने सुझाव दिये। डॉ.दीपक बेड़ेकर, श्रीमती मंजूषा बेड़ेकर ने इस अवसर पर अपनी सांगीतिक प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । आज की बैठक की शुरुवात गणपति वंदना श्री अजय लोंढे जी के गायन से हुई। बोल रे पपीहरा इस मधुर गीत को कु रश्मि गोखले ने प्रस्तुत किया, नो प्लास्टिक कैपेन मोर रायपुर की ब्रांड एम्बेसडर एवं कई लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड बनाने वाली श्रीमती शुभांगी आपटे ने कपड़े की थैलियों का वितरण भी किया। कवीश गोखले, कु. पदमजा पाटणकर ने विशेष सहयोग दिया। बैठक का संचालन श्रीमती वैष्णवी नातू ने किया। खराब मौसम के रहते हुये भी करीब सौ से ज्यादा सदस्यों का सक्रिय उपस्थिती के साथ अंत में कोकणस्थ समाज का विशेष पेय कोकम शरबत एवं स्वलपहार से बैठक का समापन हुआ।