बिलासपुर : साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ सेंटर बिलासपुर के द्वारा शासकीय कन्या शाला चकरभाटा मैं कृष्णा दीदी के अवतरण दिवस के अवसर पर 6 नग सीलिंग पंखे भेंट किए गए। संस्था के फाउंडेशन मेंबर सपना कलवानी ने बताया कि उन्होंने स्कूल के मैडम से चर्चा की उन्होंने जानकारी दी कि स्कूल का कार्य चल रहा है गर्मी का मौसम भी है अगर पंखे की सेवा हो जाती तो बहुत अच्छा रहता। संस्था के द्वारा साधु वासवानी मिशन पुणे की अध्यक्ष कृष्णा दीदी के अवतरण दिवस पर स्कूल में जाकर 6 नग सीलिंग पंखे भेट किए गए इस सेवा कार्य में साधु वासवानी मिशन बिलासपुर सेंटर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।