रामनगर कालोनी में आयोजित समर कैंप का समापन।

अयोध्या (उ.प्र.) : जीवन मे कुछ तो अच्छा होने दो,,बच्चे को बच्चा रहने दो,, इस पंक्तियों को सार्थक करते हुए रामनगर कालोनी में आयोजित समर कैंप का समापन एक समारोह आयोजित कर किया गया स्वस्ति संगीत सिद्धि केंद्र की संचालिका शालिनी राजपाल के संचालन मे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी ललित कलाओं से मन मुग्ध कर दिया पन्द्रह दिवसीय कार्यशाला में बच्चो ने नैतिक शिक्षा, सिंधी भाषा, संगीत,नृत्य,खेल, क्राफ्ट,आर्ट, कुकिंग एक्टिविटी, पूल पार्टी आदि की शिक्षा ली समर कैंप मे तीन वर्ष से आठ वर्ष के बच्चों ने भाग लिया था समापन समारोह मे बच्चों ने सिंधी व हिन्दी भजन प्रस्तुत कर मन मुग्ध कर दिया झूलेलाल नगर वार्ड के पार्षद व मुख्य अतिथि अभिनव पांडे व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर बच्चो को स्टेशनरी किट देकर पुरस्कृत किया व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधे भेट किए श्रीमती राजपाल ने दोनो अतिथियों को पौधे भेट कर स्वागत किया इस मौके पर पार्षद श्री पांडे ने बच्चों को अपनी ओर से चाकलेट वितरित किए इस मौके पर झील,गीत, सिद्धि,वान्या, समृद्धि, यशस्वी, रिया, भाविका, गौरी, दुर्गेश, हर्षिता, कामाक्षी, तनवी, लविक आदि बच्चे व अभिभावको में रैना खेटपाल, कृतिका रायचंदानी, काव्या राजपाल,जया केवलरामानी,अभिषेक राजपाल,लविशा नानवानी, माही मध्यान मौजूद रहे।