श्री झूलेलाल मंदिर में बाल संस्कार शिविर का आयोजन।

बिलासपुर : सिंधी महिला मंडल चकरभाटा कैंप द्वारा बच्चों के ज्ञानवर्धक और छुट्टियों का सदुपयोग करने की दृष्टि से तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसका आरंभ 6 जून शाम 4:00 बजे से श्री सिंधु अमरधाम आश्रम में सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती से आरंभ हुआ शिविर में लगभग 80 से ज्यादा बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया बच्चों को अबेकस आर्ट एंड क्राफ्ट ब्रेन एवं फिजिकल एक्टिविटी आदि से संबंधित प्रशिक्षण सुरुचि आडवाणी छाया वाधवाणी सानू मतानी पलक एवं न्यू जनरेशन पेंसिल अबेकस अकादमी द्वारा दिया गया व्यक्तित्व विकास और भारत की संस्कृति संबंधी ज्ञान समाज से एकमात्र पीएससी टॉपर द्रोपति जेसवानी के द्वारा दिया गया। तीन दिवसीय शिविर में हर दिन कुछ न कुछ नया सिखाया जाएगा साथ ही कैरियर टिप्स छत्तीसगढ़ पीएससी की तैयारी आईएएस की तैयारी और व्यक्तित्व विकास हेतु सुश्री द्रोपति जेसवानी उपस्थित रही महिला मंडल के द्वारा शिविर में अधिकाधिक बच्चों को लाकर लाभान्वित होने की अपील की गई। कार्यक्रम के द्वितीय दिन श्री सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साईं लाल दास जी द्वारा कार्यक्रम की सराहना एवं आशीर्वाद दिया गया शिविर की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई।