शांतिनगर शिक्षा समिति का चुनाव लक्ष्मीचंद डोडानी के निर्देशन में संपन्न।

लेखराज मोटवानी/कटनी (म.प्र.) : शांतिनगर शिक्षा समिति की साधारण सभा की बैठक कुंदनदास विद्यालय में राजू मखीजा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसका उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदन किया। वर्तमान कार्यकारिणी का समय पूर्ण होने पर उसे भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव अधिकारी श्री लक्ष्मीचंद डोडानी के निर्देशन में चुनाव संपन्न हुए।पूर्व अध्यक्ष श्री राजू मखीजा जी पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए,जिस पर सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।समिति के सचिव श्री ठाकुर दास रंगलानी जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी लक्ष्मीचंद डोडानी, चुने गए पूज्य पंचायत शांति नगर के मुखी अशोक चेलानी वरिष्ठजन मोहनलाल पारेचा मनोहरलाल ओचानी, सेवल दास रंगलानी कन्हैयालाल जेसवानी मुरलीधर खान वाणी उद्धव दास बालानी हरीश कुमार बचानी, ठाकुरदास रंगलानी संतोष कुमार आहूजा कैलाश छाबड़ा आनंद कुमार असरानी प्रकाश सतपाल संतोष रूपचंदानी रामचंद, घनश्याम बेलानी अनिल वासवानी लक्ष्मण असरानी नीतू माखीजानी देवराज थडलानी शांति नगर सोसायटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction