उम्र के 75 बसंत पार कर चुके आज भी समाजसेवा में सक्रिय हैं सरदार प्रहलाद सिंह।


रीवा (म.प्र.) : समाजसेवी सरदार प्रहलाद सिंह के 75 वें जन्मदिवस पर 14जून बुधवार को दिनभर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। साईं मंदिर में फल वितरण गौशाला लक्ष्मणबाग में गायों को गुड़-रोटी, सिंधु भवन में कन्या भोज, वृक्षारोपण एवं ब्लड डोनेशन सहित सायंकाल स्थानीय सिंधु भवन में सम्मान समारोह व भजन संध्या का आयोजन किया गया। अपने लिए तो हर कोई जीता है दूसरों की खुशी के लिए सदैव कार्य करने एवं सभी के सुख दुख में शामिल होने वाले समूचे विंध्य क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके रीवा के प्रतिष्ठित समाजसेवी सरदार प्रहलाद सिंह को सामाजिक संत बताते हुए म.प्र. के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने स्थानीय सिंधु भवन में सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में आयोजित ‘अमृत जन्मोत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार प्रहलाद सिंह को दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं। शहर के प्रथम नागरिक महापौर अजय मिश्र ‘बाबा’ ने कहा कि आज के युग में सरदार प्रहलाद सिंह जैसे निश्छल लोग विरले ही मिलते हैं तथा श्री सिंह को अपना मार्गदर्शक बताते हुए प्रहलाद सिंह को बधाई दी।

रेवांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सतना के अध्यक्ष सतीष सुखेजा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील तिवारी एवं मुजीब खान ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रहलाद सिंह का सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिनिका कुलचंंदानी एवं सोनिया कोटवानी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था के कोषाध्यक्ष चंदीराम केसवानी, महासचिव शंकर सहानी, कैलाश कोटवानी, महेश ठारवानी, अशोक मंजानी, कमलेश सचदेव, अनिल बुधवानी, मनीष सिंह मलूकानी एवं दिलीप आसनानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ तिवारी ‘राज’ नगर निगम के स्पीकर व्यंकटेश पांडेय, पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह, कविता पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष श्रीवास्तव, डॉ. ए.के. खान, वीरेंद्र आर्या, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गौतम सुमन, रिपुदमन सिंह, हुकूमत राय होतवानी, संतूलाल आहूजा, सुदामालाल सचदेव,घनश्याम दास काकवानी, दुलीचंद्र, कन्हैयालाल मंगलानी, प्रकाश शिवनानी, नंदलाल कोटवानी, किशनचंद्र खिलवानी, रवि ठारवानी, गिरधारी लाल गंगवानी, गुरमुख दास मोटवानी, दिलीप पुरी, श्रीचंद्र कोटवानी, किशोर वाधवानी, गोपालदास नागपाल, अशोक आहूजा, अजय माधवानी, गुलाब सहानी, लेखराज मोटवानी, सुरेश पंजवानी, अतुल जैन, संजय गुप्ता, रमेश तिवारी, पार्षद धनेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, श्रीप्रकाश तोमर, पार्षद शिवदत्त पाण्डेय, अमित चतुर्वेदी, संजीव गुप्ता, महेश हिरवानी, ज्ञान गुप्ता, वेद गुप्ता, हरीश वाधवानी, विकास टोपलानी,प्रणत कनोडिया व सतना से पार्षद गोपी गेलानी, राजल दास सहित सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी गण एवं भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।