लेखराज मोटवानी/बड़ौदा (गुजरात) : “संत उदय सन्तत सुखकारी । विश्व सुखद जिमि इंदु तमारी।।”
संतों का आगमन सदा सबके लिए सुखकारी होता है , जैसे चंद्रमा उदय होकर रात्रि के अंधेरे को शीतलता पूर्वक दूर करता है वैसे ही संत प्राणियों के दुखों का हरण कर लेते हैं। 15 जून 2023 को आदरणीय ब्रह्मलीन संत माता माया देवी जी का 81 (इक्यासी वाँ) जन्म उत्सव/ अवतरण दिवस बड़े आनंद उल्लास के साथ संत माता माया देवी दरबार, सांई हरिगिरि भवन, वारसिया, बड़ौदा (गुजरात) में मनाया गया l इस शुभ अवसर पर श्री कमलेश लाल जी के सानिध्य में हो रही नित्य भंडारे की सेवा और विशेष तौर पर कल गरीब बच्चों को बांटे गए किताबों का सेट संपूर्ण स्टेशनरी के साथ की बहुमूल्य सेवा का दी। लगभग 1180 गरीब बच्चों को मुफ्त किताबों का सेट संपूर्ण स्टेशनरी के साथ बांटे गए जिसमें पेन, पेंसिल, स्केल, रबर, शार्पनर और अन्य पढ़ाई संबंधित चीजों का समावेश होता है एवं आए हुए सभी बच्चों को उनकी पढ़ाई में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने का आशीर्वाद श्री कमलेश लाल जी ने दिया।