शदाणी दरबार में परम पूज्य माता साहेब जी का “अवतरण महोत्सव एवं सामूहिक विवाह समारोह।

रायपुर : भारतीय सनातन संस्कृति एवं सभ्यता का प्रतीक विश्व प्रसिद्ध पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में शिव अवतारी संतों की परंपरा में पांचवीं पीठाधीश पूज्य माता साहिब हासी देवी जी का तीन दिवसीय अवतरण उत्सव (197वां जन्मोत्सव) दिनांक 24 से 26 जून 2023 को आयोजित है । दिनांक 24 जून को प्रातः 10:00 बजे ज्योति प्रज्वलन एवं गणेश-गौरी पूजा के साथ श्रीमद्भगवत गीता का पाठ आरंभ हुआ, जिसकी पूर्णाहुति (भोग साहिब) दिनांक 26 जून दोपहर 12:00 से 2:00 बजे होगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं हेतु मातृशक्ति सम्मान समारोह 24 जून शनिवार संध्या 5:00 बजे शदाणी शक्ति महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की उपस्थिति दी एवं आशीर्वाद ग्रहण किया, इस अवसर पर नानकराम साहित्य भी उपस्थित थे। दरबार तीर्थ में रविवार 25 जून को सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन है ,जिसमें चार आदर्श विवाह किए जा रहे हैं। दिनांक 26 से 30 जून प्रतिदिन संध्या 5:00 से 8:00बजे श्रीमद् भागवत महापुराण 8 वर्षीय बालिका अनुष्का पाठक जी के मुखारविंद द्वारा भक्तों के कल्याणार्थ आयोजित है। श्रद्धालुओं- भक्तों के कल्याणार्थ पूज्य शदाणी दरबार के वर्तमान पीठाधीश डॉक्टर संत युधिष्ठिर लाल जी के मार्गदर्शन व सानिध्य में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी उक्त कार्यक्रम आयोजित है, इस पावन अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से योगाचार्य संत जयराम मोटलानी, अमरकंटक से स्वामी परमानंद गिरि जी, विश्व प्रसिद्ध भजन गायक सुदामचंद दौलतानी जी प्रवचन व भजन कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से सरोबार करेंगें।