सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज जी का 137 वां जन्मोत्सव रायपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रायपुर : श्री प्रेम प्रकाश पंथ के संस्थापक हाजरा हुजूर मंगलमूर्ति आचार्य 1008 श्री सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 137 वे जन्मोत्सव पर श्री प्रेम प्रकाश आश्रम रायपुर में आज सुबह 11 बजे विशाल ब्राह्मण भोज का आयोजन श्री गुरु महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हुआ जिसमे लगभग 225 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया जिसके तत्पश्चात सभी को पखर प्रसादी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री प्रेम प्रकाश आश्रम रायपुर के प्रभारी श्री अशोक मन्धान जी और श्री सर्वानंद मन्धान जी ने बताया विगत 40 दिनों से चल रहे घर घर चालीसा घर घर मौज में प्रति दिन गुरु के प्यारी संगत के घर श्री टेऊँराम चालीसा का पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है और प्रति रविवार को पुलाव और शरबत और छाछ का भी वितरण किया गया श्री टेऊँराम चालीसा महोत्सव के अंतिम 5 दिन विशेष रूप से मनाए जाते है जिसमे श्री मद भागवत गीता और श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के पाठ साहब का भी शुभारम्भ किया गया है इसी कड़ी में आज ब्रह्मण भोज संपन्न हुआ आगे दिनांक 22 जून को श्री ब्रह्म दर्शिनी पाठ होगा जिसमे 137 जोड़े और बाकी संगत के द्वारा सामूहिक रूप से संपन्न होगा। 23 जून को अमृतवेले भव्य श्री टेऊँराम संक्रितन यात्रा निकाली जाएगी जो प्रातः 5.00 बजे से आरंभ होकर 7 बजे दरबार साहब वापस पहुंचेगी और 7.30 बजे श्री हवन साहब होगा। और नितनेम प्रार्थना और सत्संग होगा और संध्या 5.00 बजे से भजन संध्या होगी 7.00 बजे पाठो के भोग होंगे जिसमे 137 भोग और 137 केक भी काटे जाएंगे जिसके पश्चात् सारी संगत के भंडारे की भी व्यवस्था को गई है।