बिलासपुर /तखतपुर।बिलासपुर पुलिस छत्तीसगढ़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष में निजात अभियान के तहत अवैध नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक भवन तखतपुर में किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय, तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला, एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नूपुर उपाध्याय, डॉ समर्थ रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निजात के प्रेरणा स्रोत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है 38% अपराध नशे की वजह से होते हैं। 34% सड़क दुर्घटनाएं नशे की वजह से होती है। छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति शराब की खपत देश मे तीसरे नंबर पर है। पंजाब में नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव है। जिस पर फिल्म भी बनी है। उड़ता पंजाब जहां पर ड्रग्स का बहुत ज्यादा नशा किया जाता है। यदि इसे नहीं रोका गया। तो छत्तीसगढ़ भी उड़ता छत्तीसगढ़ बन जाएगा। इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सब की है। निजात अभियान के तीन उद्देश्य है- पहला कड़ी कार्यवाही पिछले 4 महीने फरवरी-मार्च अप्रैल मई में 2300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 312 लोगों को जेल भेजा है। नशे के सभी कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है। इससे 14 % अपराध में कमी आई है। चाकूबाजी की घटनाओं में 72 % की कमी आई है। मारपीट के मामलों में 17% की कमी आई है। दूसरा उद्देश्य है जागरूकता विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित कर, रैली आयोजित कर, पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इसमें लोग लगातार जुड़ रहे हैं। संस्थाएं लगातार जुड़ रही है और लोगों में जागरूकता बढ़ी है। जिससे इसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहा है। तीसरा समझाइश
ऐसे लोग जो नशा करते हैं। उन लोगों को समझाने और साथ लाने की जरूरत है। यह एक चर्चित अभियान बन गया है ।जिसका अब अन्य जिलों में भी परिपालन किया जा रहा है साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अवार्ड मिला है। संयुक्त राष्ट्र की 2 संस्थाएं यूनीसेफ और यूएनओडीसी ने इसके महत्व को समझते हुए अपना सहयोग देने का वादा किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डां. रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि बिलासपुर पुलिस के प्रयास का यह नतीजा है। कि निजात अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। हमें अपने ग्रंथों से भी इन बातों की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिसमें महाभारत से हमें यह प्रेरणा मिलती है। गलत बाते महाभारत को जन्म देता है। बच्चों और महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक किया जाए ।ताकि वह अपने घरों में होने वाले नशे के विरुद्ध खड़े हो I यह एक अच्छी शुरुआत है और हम उम्मीद करते हैं कि 50% नशे से मुक्ति लोगों को मिले और लोगों का परिवार ,राज्य सुख एवं समृद्धि हो। जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय ने कहा कि हमारी सरकार भी नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर सुंदर छत्तीसगढ़ समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने का एक संकल्प लिया है। जिसके लिए यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने नाबालिग बच्चों द्वारा की जा रही ड्राइविंग को रोकने और नगर में हुए अतिक्रमण के खिलाफ भी निजात दिलाने के लिए अभियान चलाने की बात कही। इसके बाद ड्रीम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निजात अभियान और नशे के विरुद्ध एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन उमर कुरैशी ने किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़, मुन्ना श्रीवास, कुलवंत सिंह हुरा, बिहारी देवांगन, सजू मुक्कड़, नट्टू जायसी, गुरुचरण सिंह बग्गा, विश्वनाथ यादव, उपेन्द्र खुराना, मोहित राजपूत, अभिषेक पांडेय,मुकेश ताम्रकार, काशी देवांगन चंद्रप्रकाश, हरविंदर हुरा, सुनील आहूजा, कोमल सिंह ठाकुर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी,राजस्व विभाग के अधिकारी, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।संतोष ठाकुर की रिपोर्ट