बिलासपुर : पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर के तत्वाधन में 16 जुलाई दिन रविवार शाम 5 बजे सिंधी समाज के इष्ट देवता साई झूलेलाल जी का चालीहा महोत्सव भाई भगवान दास दरबार में आरंभ होगा।इस अवसर पर दरबार के सेवादार भाईसाहब अमर रुपानी ने कहा की 16 जुलाई से भगवान का पुरषोत्तम मास आरंभ होगा इसमें जो मनुष्य परमात्मा की भक्ति आराधना करता है उस पर प्रभु की विशेष कृपा होती है इसी अवसर पर झूलेलाल साई का चालीहा शुरू हो रहा है ताकि समाज के लोग अपने इष्ट देवता की पूजा अर्चना करके अपनी मनोकामना पूर्ण करे। अतः सिंधी समाज के सभी लोगो से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।