अयोध्या! सुचेता कृपलानी किस राज्य की मुख्यमंत्री थी, पतंग,चाकू, नागपंचमी व मुल्तानी मिट्टी को सिंधी मे क्या कहते हैं आदि सिंधियत से जुडे बीस सवालो को सिंधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे पूछे गये जिसका जवाब प्रतिभागियों ने बड़ी सूझबूझ से दिया प्रतियोगिता में 105 महिलाओ ने भाग लिया प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज ने किया था रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष हरीश मध्यान, विशिष्ट अतिथि महिला विंग की अध्यक्ष नीलम मध्यान, सेवा संगम के कोषाध्यक्ष गोपाल चावला व महिला विंग की महासचिव कशिश चावला ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए सभी अतिथियों ने कहा कि सिंधियत की लौ को जलाए रखने के लिए घरो मे सिंधी भाषा में बोलना व रसोईघर मे सिंधी व्यंजनों को बनाना और सिंधी खेलो को जिंदा रखना होगा प्रथम पुरस्कार कोमल लखमानी,
द्वितीय पुरस्कार कनक चैनानी, आरती चंदानी व हिमाशी लखमानी
तृतीय पुरस्कार शालिनी राजपाल, हर्षा हासानी,राधा उतरानी रागिनी चंदानी और
सांत्वना पुरस्कार गीत हासानी, अनन्या माखेजा,जानवी वलेशाह,नीलम राहेजा, लक्ष्मी संगतानी,छाया संगतानी व अंजलि माखेजा को दिया गया अध्यक्षता समाजसेवी सुरेश भारतीय व संचालन ओमप्रकाश ओमी ने किया सभी पुरस्कार आरती केशवानी के सहयोग से रहे