भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के मध्य मंडल इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन कर्बला रोड स्थित यश पैलेस में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत 2:00 बजे दीप प्रज्वलन एवं भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर के की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नगर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलशन ऋषि पार्षद बंधु मोर्य दुर्गा सोनी मध्य मंडल प्रभारी राजेश मिश्रा मनीष शुक्ला पूर्व पार्षद अतुल बापते व अन्य कई लोग थे इस अवसर पर रामदेव कुमावत ने भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन काल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दि सभी कार्यकर्ताओं से कहा की आप अपनी मन की बात
आज बता सकते हैं अभी चुनाव में 3 महीने का समय है पर हमें अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू करनी है सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए पार्टी के द्वारा घोषणा पत्र तैयार होगा उसके लिए भी कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिए और कहि की उनके सुझावों को भी सभी शामिल किया जाए, अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी कार्य मेरे द्वारा 15 सालों में विकास कार्य किए गए उन सब कार्यों को जनता तक पहुंचाने का दायित्व प्रत्येक कार्यकर्ताओं के ऊपर है और कहीं ना कहीं चूक हुई थी जनता तक हमारे विकास कार्य जो किए हैं वह बात नहीं पहुंच पाई
सामने वाले के द्वारा भी गलत प्रचार किया गया जिसके कारण
हमें हार का सामना करना पड़ा
आज भी ऐसा हो रहा है झूठ का सहारा लेकर कर रहे हैं प्रचार इस बात का सबूत है विधानसभा का सत्र चला ही नहीं उसके बाद भी नगर विधायक का एक बयान सभी अखबारों में छपा है कि उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान शुन्य काल में रेलवे के द्वारा जो गाड़ियां बहुत विलंब हो रही हैं उसका मुद्दा उठाया यह सभी अखबारों में छपा है हकीकत यह है कि विधानसभा सत्र चला ही नहीं तो
उसने कल कहां से विधानसभा में यह मुद्दा उठाया आया
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि झूठ का पर्दाफाश आपको करना है अब सच बोल कर जनता को जागृत करें हर एक कार्यकर्ता अगर रोज एक घंटा पार्टी को देता है तो इन 3 महीनों में हम बहुत मजबूत हो जाएंगे चुनाव में तो आप ज्यादा से ज्यादा समय देते हो अभी कम से कम पार्टी को एक घंटा दीजिए और हर मतदाता के घर पहुंचे उनकी तकलीफ क्या है क्या परेशानी है यह जाने आसपास में क्या प्रॉब्लम है वह समझे वह अपने बूथ अध्यक्ष से मिलकर दूर करने की कोशिश कीजिए केंद्र सरकार के द्वारा 9 वर्षों में कई जनहित की योजनाएं आरंभ की गई है उसका लाभ आम जनता को मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है यह पता कीजिए अगर नहीं मिल रहा है तो उसे मिले उसके लिए कार्य कीजिए जिससे जनता आप से जुड़ी रहे और इसका फायदा चुनाव में पार्टी को मिलेगा फिर किसी भी पार्टी की हिम्मत नहीं है कि हमें हरा सके हमारी कमजोरी का फायदा उन्हें मिलता है पर इस बार ऐसा नहीं होने देना है जनता से पुछकर ही पार्टी के द्वारा घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा जो जनता चाहेगी वही बातें घोषणापत्र में शामिल की जाएगी
कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार हो जाना चाहिए लग जाना चाहिए
अपने कार्यों में मेरा बूथ
सबसे मजबूत कैसे बने इसके लिए कार्य अभी से शुरू करना चाहिए जिस मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उसका नाम जुड़वाए जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर हो गई है नेए मतदाता है उनको भी पार्टी में शामिल करें और उनका नाम भी वोटर लिस्ट में जुड़वाएं ताकि उनका पहला वोट पार्टी को मिले
ईन छोटी बातों पर ध्यान देंगे तभी हम बड़ी लड़ाई जीत सकते हैं जो गलतियां 2018 में की थी वह गलतियां अब 2023 में नहीं दोहराना है
अबकी बार भाजपा की सरकार
का नारा दिया गया बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल हुए और सभी ने आज के इस सफल सम्मेलन के लिए खुशि व्यक्त की
कार्यक्रम के आखिर में पार्टी के मध्य मंडल के अध्यक्ष अरुण बोलर ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया